Mon. Feb 3rd, 2025

BPSC को लेकर छात्रों में लाठीचार्ज के खिलाफ नाराजगी, बिहार बंद का ऐलान

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का गुस्सा और बढ़ गया है। छात्र 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आयोग ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। रविवार को राज्य की राजधानी पटना में पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर पानी की बौछार की और हल्का बल प्रयोग किया, जिससे उनका गुस्सा और भड़क गया। जवाब में, छात्रों ने सोमवार को बिहार में राज्यव्यापी बंद और सड़क नाकाबंदी की घोषणा की है, राजनीतिक दलों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। साथ ही प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर अवरोधक लांघने की भी कोशिश की। किशोर रविवार को अपराह्न प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और करीब एक घंटे बाद वहां से चले गए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह ‘‘ निजी दौरे पर दिल्ली तो चले गए हैं, लेकिन उनके पास अपने राज्य के युवाओं के लिए समय नहीं है।’’ पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजभवन में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की।

पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने बीपीएससी चेयरमैन से सीधा बात-चीत की। उन्होंने कहा मैं बात करूंगा और डीएम,एसपी से भी बात करूंगा कि किस आधार पर उन्होंने लाठी चलाया और एफआईआर किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि वे मुख्यमंत्री से खुद बात करेंगे.. उन्होंने ये भी कहा है कि किस आधार पर 12 हजार की परीक्षा होगी और 4 लाख की नहीं होगी ? बीपीएससी के मुद्दे पर पूरी जांच की बात कही है और वार्ता करने की बात कही।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकाारियों पर बल प्रयोग किए जाने को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *