Fri. Nov 22nd, 2024

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में रिटायर्ड डीएसपी का बेटा हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने संसद में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में कर्नाटक के एक युवक को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पेशे से इंजीनियर और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के बेटे साईकृष्ण जगली को बुधवार रात जिला मुख्यालय बागलकोट के विद्यागिरी स्थित उसके घर से पकड़ा गया।

जगली बेंगलुरु में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है और मैसूरु निवासी मनोरंजन डी का दोस्त बताया जाता है। जगली पिछले हफ्ते लोकसभा कक्ष में घुसपैठ करने वाले दो घुसपैठियों में से एक था।सूत्रों ने बताया कि जगली अपने कॉलेज के दिनों में मनोरंजन का (रूममेट) भी था, दोनों छात्रावास में एक ही कमरे में साथ रहते थे।

जगली की बहन स्पंदा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आई और उसके भाई को अपने साथ ले गई।स्पंदा ने कहा, ‘‘यह सच है कि दिल्ली पुलिस आई थी। मेरे भाई से पूछताछ की गई। हमने पूछताछ में पूरा सहयोग किया।’’ स्पंदा ने कहा कि उसके भाई ने ‘‘कुछ भी गलत नहीं किया है। उसने कहा, ‘‘मनोरंजन और साईकृष्ण जगली दोनों रूममेट थे। वर्तमान में मेरा भाई घर से काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *