Sat. Nov 23rd, 2024

कर्नाटक में श्रद्धा जैसे केस का रिवीजन,कलयुगी बेटे ने पिता के किये 32 टुुकड़े

बागलकोट: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड से एक बार देश में दहश्त का माहौल बन गया थ बस कोई जिक्र था तो सिर्फ आफताब नाम का लेकिन सोचने की बात है क्या चारो तरफ जिस तरह से वीभत्स हत्याकांडों की खबर आ रही हैं उसमें तो आफताब नहीं है। कहने का मतलब ये ऐसे दर्दनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों को कभी धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए वरना अपराध यूं ही बढ़ते रहेंगे। खैर ऐसे ही दर्दनाक वारदात का मामला सामने आया है कर्नाकप्रांत के बागलकोट से जहां एक कलियुगी बेटे ने न सिर्फ अपने पिता की जान ली वल्कि उसके शव के 32 टुकड़े भी कर दिये।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक के बागलकोट में ऐसा ही मामला मिला है जहां एक बेटे ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एक बेटे ने कथित रुप से अपने पिता की हत्या कर दी है। हैवान बना कलयुगी बेटा सिर्फ अपने पिता को मौत के घाट उतारने पर ही नहीं रुका बल्कि उसने शव के 32 टुकड़े भी किए। वहीं इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शव के टुकड़ों को एक बोरवेल में फेंका था।

पुलिस ने बोरवेल में से शव के टुकड़ों को बरामद कर लिया है। आरोपी भी पुलिस हिरासत में है।मिली जानकारी के मुताबिक छह दिसंबर को 20 वर्षीय विठला ने 53 वर्षीय अपने पिता परशुराम कुलाली की हत्या कर दी। उसने लोहे की रॉड से अपने पिता की हत्या की। माना जा रहा है कि पिता परशुराम को शराब पीने की आदत थी और नशे में धुत्त होकर आमतौर पर वो बेटे विठला को गालियां देता था। मृतक की पत्नी अपने बड़े बेटे के साथ अलग रहती है।

आपको बता दें कि पिछले मंगलवार को विठला को उसके पिता ने गालियां बकना शुरू की थी। पिता की गालियां सुनकर विठला को गुस्सा आ गया उसने पास में पड़ी रॉड उठाई और अपने पिता पर वार कर दिया इस वार के कारण पिता परशुराम की मौत हो गई। इसके बाद बेटे ने पिता के शव के 32 टुकड़े किए। आरोपी बेटे ने पिता के शव के टुकड़ों को बागलकोट जिले के मुधोल इलाके में खेत के बोरवेल में फेंक दिया था।

जानकारी के मुताबिक बोरवेल में बदबू आने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब शव के टुकड़े देखे तो जांच में विठला का नाम सामने आया। इसके बाद विठला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं पुलिस ने बोरवेल से शव के टुकड़ों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *