Thu. May 8th, 2025

देहरादून में मेडिकल स्टोर्स पर चला ‘Safe Drugs: Safe Life’ अभियान, कई स्टोर सील

देहरादून  : माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल के निर्देश पर आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “Safe Drugs: Safe Life” अभियान के अंतर्गत शिमला बाईपास रोड पर विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में औषधि निरीक्षक मनेन्द्र सिंह राणा, विनोद जगुड़ी एवं निधि रतूड़ी भी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, फार्मासिस्ट रिकॉर्ड, कोल्ड स्टोरेज, एक्सपायर दवाइयों की स्थिति और नारकोटिक्स ड्रग्स के रखरखाव आदि बिंदुओं पर जांच की गई।

मुख्य बिंदु और कार्रवाई:

  • चौहान क्लिनिक, मेहूवाला:
    मालिक व फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए, स्टोर पर अनजान व्यक्ति मौजूद था। फ्रिज बंद अवस्था में मिला जिसमें दवाइयां रखी हुई थीं। स्टोर में गंदगी व एक्सपायर दवाइयों की भरमार पाई गई। तत्काल एक्सपायर दवाइयां जब्त कर स्टोर को सील कर दिया गया व लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई।

  • साई मेडिकल स्टोर, आरकेडिया ग्रांट:
    फार्मासिस्ट मोहसिन अहमद मौजूद थे, लेकिन फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं था। स्टोरेज व एक्सपायर दवाओं के निस्तारण की जानकारी अधूरी पाई गई। स्टोर की सफाई व स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए और स्टोर तत्काल बंद करवाया गया।

  • दुर्गा शक्ति मेडिकल स्टोर, आरकेडिया ग्रांट:
    फार्मासिस्ट यामिनी भट्ट उपस्थित पाई गईं। स्टोर साफ-सुथरा मिला, कोई एक्सपायर दवाइयां नहीं मिलीं। भविष्य में सतर्क रहने और गलत दवाइयां न बेचने के निर्देश दिए गए।

  • एमडी मेडिकोस, शिमला बाईपास रोड:
    मालिक व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले, केवल उनकी पत्नी मौजूद थीं। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले व एक कैमरा लगा मिला। बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां न बेचने और सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

  • डिमरी मेडिकल स्टोर, शिमला बाईपास रोड:
    फार्मासिस्ट संतोष डिमरी मौजूद थे, लेकिन फ्रिज बेहद खराब अवस्था में पाया गया। रेबीज व अन्य मुख्य दवाइयां खराब फ्रिज में रखी मिलीं। एक्सपायर दवाइयां जब्त कर स्टोर बंद किया गया और नए फ्रिज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि “Safe Drugs: Safe Life” अभियान का उद्देश्य जनमानस को सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और जनता की सेहत से खिलवाड़ न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *