डा0 एम आर ख़ान बेस्ट फिजिशियन अवार्ड से हुये सरफराज़
ज़ीशान सिद्दिक़ी
बदायूं/ सैदपुर: जिला बदायूं का एक कस्बा है सैदपुर ये वो बस्ती है जो हर शोबे से मालामाल है। आज इस बस्ती की खासियत ये है कि इस बस्ती को अल्लाह ने दीन और दुनिया दोनों ही शोबों से मालामाल किया है। आज इस बस्ती में राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, टीचर, इंजिनियर, परिवहन कर्मचारी,बैंक कर्मचारी,देश की सरहद पर अपना फर्ज निभाने वाले फौजी, डाक्टर, रंगकर्मी गरज़ ये है कि हर क्षेत्र में इस बस्ती के लोगों ने अपना परचम फहराया है।
बहरहाल इस बस्ती को दानिश्वर लोगों की मंडी कहा जाये तो शायद गलत न होगा। इसी कड़ी में मैं बस्ती के डाक्टर एम आर खान को यूनानी दिवस पर बेस्ट फिजीशियन का अवार्ड मिलने पर दिली मुबारकबाद देता हूं। उन्हें ये अवार्ड मिलना बस्ती की शोहरत में चार चांद लगा देता है। खासतौर से जब बस्ती में ण्क मुकामी डाक्टर की जरूरत थी एक ऐसे अस्पताल की जरूरत थी जिससे यहां के लोगों को अपने मरीजो़ को लेकर अन्यत्र न जाना पड़े ।
इसी बात को ध्यान में रखकर डाक्टर एम आर ख़ान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से 1999 में बीयूूएमएस की डिग्री हासिल की और वापस अपने गृहनगर सैदपुर आये, उन्होंने यहीं पर रहकर आवाम की सेवा करने का फैसला किया। इन्होंने अलीगढ़ हास्पिटल खोला और अपनी बराबर खिदमत दे रहे हैं। अभी हाल ही मे उन्हें यूूनानी दिवस पर बेस्ट फिजिशियन का अवार्ड मिला। ये सच हिै पुरस्कार सभी को खुशी देते हैं। सम्मान और उसकी चमक से सराबोर होकर हर किसी को सुकून मिलता है। अपने मृदुभाषी और सौमय व्यवहार के लिए मशहूर डाक्टर एम आर खान अपनी सेवायें अपनी बस्ती को दे रहे हैं। उनके बारे में शायद ये शेर बिल्कुल फिट बैठता है।
माना कि पहुँच गया हूँ सफलता की ऊँचाइयों पर आज मैं,
लेकिन लोगों के दिलों में उतरने का हुनर आज भी रखता हूँ।