टप्पेबाजा़ों ने खड़ी कार से उड़ाया कीमती सामान से भरा पर्स
रूड़की: भले ही पुलिस लाख दावे कर ले लेकिन शहर में टप्पेबाजा़ो के हौंसले बुलन्द हैं। आलम ये है कि ऐसे हालात में इंसान करे तो क्या करे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां अस्पताल के बाहर खड़ी कार को टप्पेबाजा़ों ने निशाना बनाकर उसके अन्दर से लेडिज पर्स उड़ा दिया।
जानकारी के अनुसार पर्स कीमती जेवरात के अलावा मोबाईल फोन और नकदी भी थी। प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मद अज़ीम निवासी बेहट जिला सहारनपुर अपनी आई 10 कार नम्बर यू.के. 07 जी 8567 से अपनी बहन को लेकर रूड़की में डाक्टर अंशु अग्रवाल के अस्पताल में मरीज को देखने आये थे। उन्होंने अपनी कार अस्पताल के बाहर खडी कर दी ।
वारदात के समय सी0सी0टी0वी कैमरे मे कैद संदिग्ध फोटो
इतने में मौका पाकर टप्पेबाजों ने गाड़ी के अन्दर रखा लेडीज पर्स उ़ड़ा दिया। मोहम्मद अजीम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया की उसकी बहन के पर्स में सोने के कंगन,5 सोने की अंगूठी जिसमें एक अंगूठी डायमंड की पर्स में रखे दस हजार रूपये व एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन चुरा लिया। अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुद लोग दिखाई दिये हैं। अब देखना ये है कि पुलिस किस मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम देती है।