Fri. Apr 4th, 2025

लच्छीवाला पेट्रोल पंप के पास सड़क पर लड़ते सांडों से भिड़ी स्कूटी, दो की मौत

देहरादून: सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। आये दिन बीच सड़क पर खड़े होकर ये आवारा पशु यातायात को बाधित करते है या फिर इनकी लड़ाई में राह गुजर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसे ही दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है लच्छीवाला पैट्रोल पंच के पास जहां ं सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से स्कूटी की भिड़ंत हो गई।

दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत होे गई। दोनों युवक स्कूटी से डोईवाला से अपने घर लच्छीवाला जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब आठ बजे स्कूटी सवार वीरेंद्र क्षेत्री (40) पुत्र दिल बहादुर क्षेत्री व विजय लोधी (32) पुत्र दुखीराम लोधी डोईवाला से लच्छीवाला की ओर जा रहे थे। लच्छीवाला पेट्रोल पंप के समीप युवकों की स्कूटी सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से टकरा गई।

जिससे स्कूटी रपटते हुए सड़क पर काफी आगे तक फिसल गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर 108 सेवा व पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को उपचार के लिए सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। वीरेंद्र क्षेत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए जौलीग्रांट रेफर किया गया। जबकि विजय लोधी का उपचार सीएसची डोईवाला में ही किया जा रहा था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों की दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दिहाड़ी मजदूरी करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *