बद्री-केदारनाथ धाम की सुरक्षा अब आईटीबीपी के हवाले
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में अब आइटीबीपी मंदिर की सुरक्षा करेगी। आइटीबीपी को धाम में तैनात कर दिया गया है।हालांकि वर्तमान में पुलिस भी केदारनाथ में तैनात हैए लेकिन मंदिर की चार दीवारें स्वर्ण जड़ित होने के बाद शीतकाल में आईटीबीपी मंदिर की सुरक्षा करेगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने दी है।
इसके साथ ही शीतकाल में बदरीनाथ धाम में भी आइटीबीपी को तैनात कर दिया गया है। इससे पहले यहां शीतकाल में पुलिस फोर्स को तैनात किया जाता था। विगत दिनों गर्भगृह स्वर्णमंडित होने के बाद केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया गया था। धाम में पूरे शीतकाल के लिए एक सब इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
साथ ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की निगरानी भी रहेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी धाम की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी।
करीब 30 किलो सोने से धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित किया गया
इस बार बीते 27 अक्टूबर को मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व करीब 30 किलो सोने से धाम के गर्भगृह को स्वर्णमंडित कर दिया गया था।