Sun. Apr 20th, 2025

वरिष्ठ पत्रकार और फ्रंटलाईन न्यूज़ के संपादक सलीम रज़ा सम्मानित

देहरादून: आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन का 13 वां बार्षिक अधिवेशन व शहीद मेजर चित्रेश विष्ट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने के लिए समाजसेवी,डाक्टर,अधिकारी पुलिस भिाग के अधिकारी व पत्रकारों को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शहीद-ए-आजम भागत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह व पूर्व न्यायमूर्ति माननीय आर 0के0 टंडन द्वारा दीप प्रजव्वलित कर किया गया।

सम्मानित होने वालों में समाज सेवी,डाक्टर,पुलिस अधिकारी व पत्रकारगण शामिल थे। वहीं इस कार्यक्रम में फ्रंटलाईन न्यूज के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार सलीम रज़ा को श्हीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे किरनजीत सिंह व न्यायमुर्ति आर0के0टंडन द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया ़। इस अवसर पर मंचासीन विशिष्ट अतिथियों में शहीद मेजर चित्रेश विष्ट के माता-पिता,महिला मोर्चा की पदेश अध्य़क्षा,महिला आयेग की अध्यक्षा,न्यायमूर्ति आर0के0टंडन,शहीद-ए-आजम के भतीजे किरनजीत सिंह,माननीय मूख्यमंत्री उत्तराखण्ड के पर्व ओएसडी राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्श्क्ष विकास गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट नरेश गुप्ता व वरिष्ठ पत्रकार नवीन मिनोचा उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि किरनजीत सिंह ने सभी सम्मान प्राप्त करने वालों कोशुभकामनाएं देते हुये उन्हें अपने कार्यों का निष्ठा से निर्वहन करने और देश के हित में कार्य करने का आवाहन किया। वहीं न्यायमूति आर0के0टंडन ने पत्रकारों को संविधान में निहित अधिकारों का स्मरण कराते हुये निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन अंकित बिष्ट ने किया।

समाचार संकलन -राहिल खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *