Sat. Apr 19th, 2025

“आप” की मेयर होंगी शैली ओबरॉय,आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर

दिल्ली: आज शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय का नाम तय किया गया। आपको बता दें कि आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के नाम की घोषणा कर दी है, अब आप की शैली ओबरॉय मेयर होंगी।

गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज पीएसी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में एमसीडी के लिए छह नाम तय किए गए। इसमें पटेल नगर से पार्षद चुनी गईं शैली ओबेरॉय को मेयर पद के लिए चुना गया। इसके अलावा मटिया महल से पार्षद चुने गए आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद के लिए चुना गया है। साथ ही चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर भी चुने गए। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक,हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर,सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल,जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *