शर्मनाक घटना: स्कॉर्पियो सवारों ने खींचने की कोशिश की, बहादुरी से लड़ी युवती
 
                लालकुआं : बीती रात काम से लौट रही एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पंतनगर सिडकुल की कंपनी में कार्यरत युवती को देर रात कोतवाली के पास स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों और परिजनों की सजगता से आरोपी अपने मंसूबे में नाकाम रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर पीट दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार, युवती रोज़ की तरह कंपनी की बस से रात करीब साढ़े 11 बजे हाईवे पर उतरी थी। उसका घर स्टॉपेज से मात्र 10 मीटर की दूरी पर है। जैसे ही वह घर की ओर बढ़ी, पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक पहुंचे और अश्लील फब्तियां कसने लगे। कुछ दूर आगे जाकर उन्होंने गाड़ी रोककर रास्ता बंद कर दिया और युवती को गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।
युवती ने साहस का परिचय देते हुए खुद को छुड़ाया और शोर मचा दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। बाद में सभी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर तीनों आरोपियों — अनिल कुमार आर्य, चंदन आर्य और विनोद आर्य, सभी निवासी बिंदुखत्ता — को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के दौरान युवती ने भी अदम्य साहस दिखाया। बताया जा रहा है कि उसके बाएं हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था, इसके बावजूद उसने स्कॉर्पियो पर पत्थर फेंके और युवकों पर हमला कर दिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने उसकी मदद की। युवती की बहादुरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
एएसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिडकुल कंपनियों के अधिकारियों से बातचीत कर बस स्टॉपेज और मुख्य मार्गों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।