Mon. May 5th, 2025

गायक पवनदीप राजन की कार हाईवे पर कैंटर से टकराई, ICU में भर्ती

इंडियन आइडल 12 के विजेता और लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन रविवार देर रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पवनदीप उत्तराखंड से नोएडा जाते समय गजरौला (उत्तर प्रदेश) के पास एक हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उनकी कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में पीछे से टकरा गई, जिसमें उनके साथ सवार साथी अजय मेहरा और कार चालक राहुल सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा रविवार रात करीब ढाई बजे चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, कार के चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया। बाद में तीनों को डिडौली में हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पवनदीप की दोनों टांगों में फैक्चर है और उनके सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए नोएडा ले जाया गया।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी हैं और इंडियन आइडल 12 जीतकर देशभर में प्रसिद्ध हुए थे। उनके प्रशंसक और संगीत जगत के साथी इस हादसे की खबर सुनकर चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *