सिसोदिया की गिरफ्तारी भाजपा की बड़ी साजिश : अखिलेश यादव
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश की राजनीति में हलचल दिखाई देने लगी हैं। दिल्ली के 18 सरकारी विभागों को संभालने वाली सिसोदिया अपने उपर लगे सभी आरोपों को राजनीतिक बताते रहे हैं। आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है और सिसोदिया की गिरफ्तारी को गंदी राजनीति बता रही हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित कई बड़े नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और 27 फरवरी को काला दिन बताया।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध केवल आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि पूरा विपक्ष कर रहा है। उस कड़ी में अब अखिलेश यादव भी जुड़ गये हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का जिक्र आने पर कहा यहां यह बात समझनी होगी कि इसमें कौन – कौन मिला हुआ है।
यह एक बड़ी साजिश है। हमें तो यह पढ़ने को मिल रहा है कि भाजपा का कोई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ है, वह भी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा इस तरह के जितने भी विपक्षी नेता हैं उनके खिलाफ जांच चल रही हैं। जितनी भी संस्थाएं हैं, चाहे आयकर विभाग हो, चाहे प्रवर्तन निदेशालय हो या सीबीआई हो, सबको लगाया जा रहा है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित किया जा सके जनता यह देख रही है।