ट्रक और कार की टक्कर में छह की मौत, तीन गंभीर
सोनभद्र: जिले के हाथीनाला थाना अंतर्गत ग्राम रानीताली में एक ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार शाम लगभग 7ः30 बजे वाराणसी.शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम रानीताली में एक ट्रक डिवाइडर पार कर विपरीत लेन में चला गया और छत्तीसगढ़ से राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही एक कार से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार चार लोग एवं ट्रक चालक तथा एक अन्य वाहन के चालक की मौत हो गई, जो सड़क पार कर रहा था। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसपी ने कहा कि घटना में कार सवार सनाउल्लाह ख़लीफ़ा (40), निवासी रामानुजगंज, छत्तीसगढ़, रवि मिश्रा (45) निवासी अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ के अलावा ट्रक चालक उमाशंकर पटेल निवासी अदलहाट, मिर्जापुर समेत कुल छह लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि तीन मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।