चारधाम यात्रा में अब तक 28.45 लाख पंजीकरण, आने वाले दिनों में और इजाफा संभव

देहरादून : उत्तराखंड में श्रद्धा और आस्था का प्रतीक चारधाम यात्रा पूरे जोरों पर है। यात्रा शुरू होने के मात्र 15 दिनों में अब तक 7,17,803 श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। इस बार सबसे अधिक भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिली, जहां 2,91,060 श्रद्धालु पहुंचे। वहीं बदरीनाथ में 1,60,885, यमुनोत्री में 1,39,789 और गंगोत्री में 1,26,069 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।पर्यटन विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में स्कूलों की छुट्टियों के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है।
पिछले साल से कम रही शुरुआत
हालांकि इस वर्ष यात्रा की शुरुआत जल्द होने के बावजूद अब तक श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 31% कम रही है। वर्ष 2024 में यात्रा की शुरुआत 10 मई को हुई थी और पहले 15 दिनों में 10,33,621 श्रद्धालु चारधाम पहुंचे थे।
28.45 लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए अब तक 28,45,085 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें:
केदारनाथ – 9,58,221
बदरीनाथ – 8,62,393
गंगोत्री – 5,08,034
यमुनोत्री – 4,62,028
हेमकुंड साहिब – 54,409
सुविधाएं और पंजीकरण व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था शुरू की है। इसके साथ ही 28 अप्रैल से विकासनगर, हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी चालू की गई है।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालु registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट या Tourist Care Uttarakhand मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर संपर्क किया जा सकता है।
हेमकुंड साहिब के खुलने से और बढ़ेगी भीड़
नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार के अनुसार, “चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त हैं। आने वाले दिनों में हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।”