श्रीनिवासन हत्याकांडकेरल :अदालत ने PFI के 15 लोगों को सुनाई सजा-ए-मौत
केरल की एक अदालत ने दिसंबर 2021 में अलाप्पुझा जिले में भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी विंग के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में अब प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 15 लोगों को मंगलवार को मावेलिक्कारा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी द्वारा मौत की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए अधिकतम सजा की मांग करते हुए कहा था कि वे एक ‘प्रशिक्षित हत्यारा दस्ता’ थे और जिस क्रूर और शैतानी तरीके से पीड़ित को उसकी मां, शिशु और पत्नी के सामने मार दिया गया था, वह इसे कानून के दुर्लभ से दुर्लभतम अपराध दायरे में लाता है।