राज्य आंदोलनकारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना, स्थापना दिवस पर निकालेंगे पदयात्राराज्य आंदोलनकारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना, स्थापना दिवस पर निकालेंगे पदयात्रा
अल्मोड़ा: चिह्नीकरण, समान पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने पेटशाल में धरना दिया। राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि राज्य गठन के दोे दशक पूरे होने को हैं, लेकिन अब तक आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड अस्तित्व में नहीं ला सका है। राज्य गठन की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारी अपने ही राज्य में बेगाने हो गए हैं।
आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए राज्य स्थापना दिवस पर पदयात्रा निकाली जाएगी। धरनास्थल पर सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष बह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि राज्य गठन की लड़ाई में कई आंदोलनकारी शहीद हुए। उनके बलिदान से ही हमें उत्तराखण्ड राज्य तो मिला,लेकिन सत्ता में काबिज दोनो प्रमुख दलों की सरकारें राज्य की अवधारणा को पूरा करने में नाकाम साबित हुई हैं।
दोनों सरकारों ने राज्य को सियासत का अखाड़ा बनाने का काम किया है, विकास से इनका कोई लेना देना नहीं है। कहा कि अब तक आंदोलनकारियों का चिह्नीकरण नहीं हुआ है। राज्य को चारांे तरफ सेे समस्याओं ने घेरा है, जिनका निदान नहीं हो रहा हैे।ंआंदोलनकारियों ने कहा कि सरकार को नींद से जगाने के लिए राज्य स्थापना दिवस पर एनटीडी से गांधी पार्क तक पदयात्रा निकाली जाएगी। यहां दिनेश शर्मा,महेश पांडे, सुशील बहुगुणा, ताराराम, शिवराज बनौला, बहादुर,रामदौलत सिंह बगड़वाल आदि मौजूद रहे।