हड़कंप: एनआईए-एटीएस को मिले आतंकी नेटवर्क के सुराग
 
                राजस्थान में एनआईए और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकवादी संगठनों से जुड़े तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई छापेमारी शनिवार सुबह तक जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए तीनों मौलवी किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से संपर्क में थे। फिलहाल एजेंसियां उनके संपर्कों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच कर रही हैं।
जोधपुर और जैसलमेर में एक साथ हुई इस कार्रवाई में सुरक्षा एजेंसियों ने कई अहम दस्तावेज़, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ज़ब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि जोधपुर के चोखा स्थित अरबिया मदरसे से मौलवी अयूब को पकड़ा गया, जबकि पीपाड़ से मौलवी उस्मान और जैसलमेर से मसूद को हिरासत में लिया गया है।
एनआईए और एटीएस की टीमें अभी भी संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं। जांच में यह भी खंगाला जा रहा है कि इनका संबंध भारत में किसी स्लीपर सेल या संदिग्ध फंडिंग नेटवर्क से तो नहीं है। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल इस ऑपरेशन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी साझा करने से इंकार किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारियों से राजस्थान में सक्रिय एक संभावित नेटवर्क का बड़ा खुलासा हो सकता है।
जोधपुर, पीपाड़ और जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय पुलिस भी संदिग्धों के संपर्क में आए लोगों की पहचान में जुटी है। एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीमें दिनभर पूछताछ और डिजिटल साक्ष्य खंगालने में लगी हैं।