Fri. Nov 22nd, 2024

बिना किसी टूल और केमिकल के करें बालों को नेचुरली स्ट्रेट, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

घुंघराले बाल देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं]लेकिन इन्हें स्टाइल करना उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में जिन लोगों के बाद घुंघराले होते हैं उनकी यह ख्वाहिश होती है कि काश उनके बाल भी स्ट्रेट होते। इसलिए बालों को स्ट्रेट करने के लिए वह हीट टूल्स का भी इस्तेमाल करती हैं। जिसके कारण बाल बेजान होने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं और आप बालों को स्ट्रेट करना चाहती हैं तो बता दें कि यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बालों को स्ट्रेट करने के लिए कुछ नेचुरल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

बेहद कारगर है यह नुस्खा

नारियल का दूध- 1 कप 

नींबू का रस- 2 चम्मच 

क्या करें ?

बता दें कि 1 कप नारियल के दूध में 2 चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें।

फिर करीब 30 मिनट के लिए इसे फ्रिज में स्टोर कर दें।

फ्रिज में रखने पर यह थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा।

इसके बाद इसे मिक्सी में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें।

अब इसे स्प्रे बोतल में रखकर बालों पर अप्लाई करें।

इससे आपके बाल स्ट्रेट होंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल

हेयर वॉश करें

बालों को धोने से पहले नारियल का दूध अप्लाई करें। लेकिन ध्यान रखें कि बालों को धोने के लिए शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना है। आप सादे पानी से ही बालों को साफ करें।

बालों को सुखाएं

इसके बाद बालों के सुखाना ना भूलें। लेकिन बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर की जगह सिर्फ तौलिए का इस्तेमाल करें।

बालों में ऐसे लगाएं नारियल का दूध

इसके बाद नारियल का दूध और शहद से बना स्प्रे बालों में अप्लाई करें। बालों की जड़ों से लेकर स्कैल्प तक स्प्रे करें।

जरूर करें हेयर मसाज

बालों में स्प्रे करने के बाद हेयर मसाज करना ना भूलें। फिंगरटिप से स्कैल्प को रब करते हुए करीब 5-7 मिनट तक बालों को मसाज दें। ऐसा करने से आपको रिलैक्स फील होने के साथ ही स्प्रे भी पूरे बालों में लग जाएगा। इसके बाद इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाए रहें। हालांकि इस दौरान आप किसी कैप आदि से अपने बालों को जरूर कवर कर लें।

 

फिर धोएं बाल

स्प्रे करने के बाद जब आपके बाल सूख जाएं, तो बालों को दोबारा धोएं। इस दौरान किसी हार्श केमिकल से बने शैंपू का इस्तेमाल की जगह सल्फेट फ्री शैंपू से ही बालों को धोएं। बालों को अच्छे से धोएं] ताकि नारियल के दूध की बदबू चली जाए। हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर अप्लाई करें। फिर बालों को नेचुरली सूखने दें। आप पाएंगी कि आपके बाल काफी हद तक स्ट्रेट हो गए हैं।

ये भी जानें

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं, तो बालों में नींबू का रस अप्लाई करें इससे आपको फायदा मिलेगा।

बता दें कि नारियल के दूध में फैटी एसिट मौजूद होता है। जो ड्राई बालों को मॉइश्चराइज करता है।

हेयर ब्रेकेज को रोकने के लिए भी आप नारियल के दूध का उपयोग कर सकती हैं।

izLrqfr% अनन्या मिश्रा

Prabhashakshi Samachaar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *