Mon. May 19th, 2025

सैन्य भर्ती केंद्र के बाहर आत्मघाती हमला, मृतकों में राहगीर भी शामिल

मोगादिशु (सोमालिया)  :  सोमालिया की राजधानी मोगादिशु रविवार को एक बार फिर भयावह आतंकी हमले का गवाह बनी, जब एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य शिविर के बाहर भर्ती के लिए पंजीकरण कर रहे युवाओं को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुआ जब दर्जनों युवक सैन्य भर्ती शिविर के बाहर कतार में खड़े होकर पंजीकरण की प्रतीक्षा कर रहे थे। ऑटोरिक्शा चालक अब्दुलकादिर हसन मोहम्मद ने बताया, “एक जोरदार धमाका हुआ और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। हर तरफ लाशें पड़ी थीं।”

शिविर की सुरक्षा में तैनात सैनिक हुसैन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमलावर भी आम नागरिकों की तरह युवाओं के बीच कतार में खड़ा था। उन्होंने कहा, “विस्फोट बेहद शक्तिशाली था। मैंने कई लोगों को घायल और मृत अवस्था में देखा। मृतकों में पांच राहगीर भी शामिल थे।”

हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अभी तक नहीं ली है, लेकिन मोगादिशु को पहले भी अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी समूह अल-शबाब द्वारा बार-बार निशाना बनाया गया है। अल-शबाब सोमालिया में शरिया कानून की कठोर व्याख्या लागू करने के प्रयास में अक्सर सैन्य और सरकारी ठिकानों पर हमले करता रहा है।

स्थानीय अस्पतालों में घायलों का इलाज जारी है और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है।यह हमला एक बार फिर दर्शाता है कि सोमालिया में सुरक्षा की स्थिति अब भी बेहद नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *