पीसीपीएनडीटी टीम का औचक निरीक्षण, नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई

देहरादून : मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के तहत पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति द्वारा देहरादून में संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल का नेतृत्व जिलाधिकारी देहरादून द्वारा नामित उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल ने किया। निरीक्षण के दौरान उत्तरांचल हॉस्पिटल माजरी ग्रांट, साईं वरदान रानीपोखरी, एसबी मेडिकेयर भनियावाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला तथा शेड हॉस्पिटल डोईवाला के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के दौरान शेड हॉस्पिटल डोईवाला में रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति पाए जाने पर वहां संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
इस निरीक्षण अभियान में उप जिलाधिकारी के साथ पीसीपीएनडीटी के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा, जिला चिकित्सालय से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघना असवाल, होप स्वयंसेवी संस्था से अजय बिष्ट, बालाजी सेवा संस्थान से माला रावत तथा पीसीपीएनडीटी से ममता बहुगुणा समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।
उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि लिंग चयन के रोकथाम हेतु पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।