Fri. Nov 22nd, 2024

T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, भारत ने बनाया हार का नया रिकॉर्ड

अभिज्ञान समाचार।

नई दिल्ली। रविवार को बहुप्रतीक्षित T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जबरदस्त हार हुई है। दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया। जबकि भारत ने पहले खेलते हुए 151 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा। लेकिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने रविवार को भारतीय दर्शकों और प्रशंसकों को बेतहाशा निराश किया।

इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पाकिस्तान ने भारत को किसी वर्ल्ड कप मैच में हराया हो। रविवार को हुए महा मुकाबले में भारतीय टीम की किस्मत टॉस के मामले में फिसड्डी निकली। भारतीय टीम के लिए लगातार लकी माने जाने वाले कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारते ही जीत की उम्मीद छोड़ दी थी। दुबई में मैच शुरू होते ही भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद ओपनर्स थे लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। जिसकी वजह से शुरुआत में ही भारतीय टीम लड़खड़ा गई। सबसे बड़ी उम्मीद रोहित शर्मा थे जो बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल ने भी निराश किया। वह महज 3 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। बावजूद इसके भारत महज 151 रन ही बना पाया। आपको बता दें कि 2018 के बाद से हुए मुकाबलों में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए हर बार हारा है। कल के मुकाबले में भारत की लाज ऋषभ पंत और कप्तान विराट कोहली ने बचाई। इनके अलावा कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। यहां सबसे बुरा हाल भारतीय गेंदबाजों का रहा। भारत के मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती भी यहां फेल रहे। साथ ही बुमराह और भुवनेश्वर कुमार भी कमाल नहीं कर पाए। भारतीय बॉलिंग पाकिस्तान के सामने पूरी तरह विफल रही। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने पूरी तरह से मैदान पर दबदबा बनाए रखा। हालांकि इस दौरान भारतीय गेंदबाज पूरी कोशिश में लगे रहे कि पाकिस्तान को किसी तरह रोका जा सके लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *