चाय का विवाद बना मजदूर की हत्या का कारण
द्वाराहाट: बतईये इुसानी जीवन का अब क्या मोल रह गया। चलो मानते हैं पैसे का लेन देन,किसी स्त्री का मामला हो तो कुछ समझ में आता है लेकिन चाय के पीछे यदि किसी इंसान की जान ले ली जाये तो ये कुछ समझ से परे है। लेकिन ऐसा ही हुआ है अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लॉक के कफड़ा क्षेत्र में जहां पर दो मजदूरों के बीच चाय और दूध को लेकर उपजे विवाद ने ऐसा उग्ररूप लिया कि एक साथी ने दूसरे साथी को मौत के घाट उतार दिया।
आरोप है कि तैश में आकर एक मजदूर ने अलाव में जलाने के लिए रखी लकड़ी का भारी गिल्टा उठाकर अपने साथी श्रमिक के सिर पर दे मारा अंजाम ये हुआ कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वारदात 28 नवंबर की देर रात राजस्व क्षेत्र कफड़ा के दड़माड़ गांव का है। विकासखंड के दूरस्थ वलना रोड पर डामरीकरण का काम चल रहा है। विकास गोस्वामी पुत्र कल्लूनाथ ग्राम कुडराकोटी तहसील बहेड़ी थाना नवाबगंज तथा धनपाल यादव सरदार नगर तहसील आंवला थाना भमौरा दोनों बरेली के रहने वाले थे उन दोनों के बीच 28 नवंबर की रात आठ बजे चाय और दूध को लेकर विवाद हो गया।
आरोपित धनपाल ने पास ही जल रहे अलाव की भारी लकड़ी से विकास के सिर पर वार कर दिया कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मामला दबा रहे इसके लिए विकास के अन्य साथी गत मंगलवार को उसका शव लेकर चुपचाप बरेली को निकल गए। मगर किच्छा पहुंचने पर मृतक के पिता कल्लूनाथ और उसके भाई भी मिल गए जिसके बाद विकास के शव को वापस मंगलवार की देर रात्रि में ही सीएचसी द्वाराहाट लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर बुधवार को मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। कफड़ा के राजस्व उप निरीक्षक खीम सिंह नेगी ने बताया कि मृतक के स्वजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।