Fri. Nov 22nd, 2024

टीम इन्डिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल

देहरादून: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार तड़के रुड़की के पास एक ब्लैक स्पॉट में यह हादसा हुआ था। दुर्घटना के समय ऋषभ मर्सिडीज कार में अकेले थे और उसे खुद ही ड्राइव कर रहे थे। इलाज के लिए उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

खबर मिली कि रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास एक मोड़ पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है। यह स्थान एक ब्लैक स्पॉट है और यहां दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। हादसे के बाद ऋषभ समय रहते कार का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार में आग लग गई। ऐसा अंदेशा है कि झपकी आने की वजह से यह दुर्घटना हुई होगी।

देहरादून के मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर आशीष याग्निक ने बताया कि,ऋषभ पंत के शरीर पर बाहर से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं दिखाई पड़ रही है। हालांकि ऋषभ ने कमर,सिर और पैर में चोट के बारे में बताया है।डाक्टर याग्निक के अनुसार,उनकी कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई जा रही हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ,प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डाक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि,जांच रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *