Sun. Apr 20th, 2025

थराली विधायक ने सहायक अध्यापिका कुसुमलता गढ़िया का किया स्वागत

देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार के लिए नामित सहायक अध्यापिका कुसुम लता गढ़िया जो थराली के अंतर्गत जोला गांव की मूल निवासी विकासखंड पोखरी के अंतर्गत राजकीय जूनियर हाई स्कूल दिन में तैनात है को नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए चुने जाने पर थराली विधायक भोला राम टम्टा ने बिना जाकर उनके द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया और उनका स्वागत किया।

श्रीमती गढ़िया ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी इस दौरान उन्होंने विधायक को तमाम पशु पक्षियों जीव जंतुओं पेड़ पौधों आदि पर लगाए गए कर कोड की जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही कोई भी क्यू आर कोड स्कैन करता है तो उसे उसे वस्तु जीव जंतु पशु पक्षियों पेड़ पौधों की पूरी जानकारी मिल जाती है जिससे विधायक टम्टा खासे प्रभावित हुए इसके अलावा विधायक ने अध्यापिका से अन्य जानकारी भी प्राप्त करी।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने कहा की विधायक जी का चयनित शिक्षक को सम्मानित करने से उन्हें अभिप्रेरित किया है वह स्वयं स्वयं गौरांवित महसूस कर रहे हैं।और इससे प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षक भी शिक्षण कार्य की ओर प्रेरित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *