Mon. May 5th, 2025

शादी से पहले उठा दुल्हन का जनाजा, दोनों परिवारों में पसरा मातम

बदायूं :  इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब शादी से चंद घंटे पहले दुल्हन दीक्षा की अचानक मौत हो गई। सोमवार को मुरादाबाद से बरात आने वाली थी, लेकिन रविवार की रात दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं। परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।

नूरपुर पिनौनी निवासी दिनेश पाल सिंह की 20 वर्षीय बेटी दीक्षा की शादी मुरादाबाद निवासी युवक से तय हुई थी। सोमवार को बारात आने वाली थी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर थीं। रविवार को मेहंदी की रस्म धूमधाम से हुई, जिसमें परिवार और रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया और दीक्षा ने फोटोशूट भी कराया, जिसे परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

रात करीब डेढ़ बजे दीक्षा के पेट में अचानक दर्द उठा और वह टॉयलेट गई। वहां उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी सांसें तेज चलने लगीं। मां सरोज ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी गर्दन अकड़ चुकी थी। आनन-फानन में गांव के डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक दीक्षा की सांसें थम चुकी थीं।

परिजनों के अनुसार, दीक्षा चार भाइयों में अकेली बहन और सबसे बड़ी थी। वह इस्लामनगर के एक डिग्री कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही थी। परिवारवालों का कहना है कि दीक्षा को दिल की बीमारी थी और उसका इलाज दिल्ली से चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई।दुल्हन की मौत की सूचना जब लड़के पक्ष को दी गई, तो वहां भी मातम छा गया। पूरे गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *