Fri. Nov 22nd, 2024

बच्चे ने ट्रेन की सीट पर बैठकर छेड़ा तानसेन जैसा राग,दंग हुए लोग

गाना तो कोई भी गा सकता है, पर सुर, ताल, लय, राग आदि की समझ होना बेहद जरूरी है और उतना ही मुश्किल भी। आज के समय में बहुत से सिंगर्स तो संगीत की ट्रेनिंग लेने क बाद भी सुरीला नहीं गा पाते और फिर उन्हें ऑटोट्यून जैसी टेकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है। पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है जो इतनी कमाल की क्लासिकल सिंगिंग (Kid singing classical song in train video) कर रहा कि उसे देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं। बड़ी बात ये है कि वो ट्रेन की सीट पर बैठकर गाना गा रहा है।

ट्विटर यूजर संगीता वैरियर ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक वीडियो (Kid singing in train viral video) पोस्ट किया है जिसमें एक छोटा बच्चा ट्रेन की अपर बर्थ पर बैठकर क्लासिकल सिंगिंग करता नजर आ रहा है। क्लासिकल सिंगिंग संगीत की एक विधा है जिसमें भारतीय संगीत का नमूना देखने को मिलता है। बड़े-बड़े गायक क्लासिकल सिंगिंग में महारत हासिल करते हैं और तब वह इतने ट्रेंड हो पाते हैं किसी फिल्म या समारोह में गा सकें। इस बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इस पर मां सरस्वती का आशीर्वाद है।

वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा ट्रेन की बर्थ पर बैठा हुआ है और उसके आसपास कई लोग खड़े होकर उसे मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे हैं। बच्चे के बगल में उसके पिता बैठे हैं जो उसको मोटिवेट कर रहे हैं और लोग उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए संगीता ने लिखा- “बच्चे का नाम सूर्यनारायण हैं जो चेन्नई में रहता है और काशी तमिल संगम कार्यक्रम से लौट रहा है। इसके भाव देखिए, आप दंग रह जाएंगे।” बच्चे के सुर, उसके भाव और संगीत की समझ आपको बता देगी कि वह कितना बड़ा महारथी है।

इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने कहा ऐसे माता-पिता को नमन जिन्होंने इस तरह की शिक्षा और संस्कार दिए। एक ने कहा कि संगीत और भक्ति को समझने के लिए भाषा को समझने की जरूरत नहीं है, वह सीधे दिल में जाती है। कई लोगों ने बच्चे की आवाज की तारीफ की पर ऐसा लग रहा है जैसे कुछ लोग उसके इस हुनर से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि ट्रेन में इस तरह भीड़ लगाना या गाना गलत है क्योंकि इससे दूसरे यात्रियों को असुविधा महसूस हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *