Sat. Nov 23rd, 2024

जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउण्डेशन प्रबंधक समिति की ली बैठक

पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहन ने कलक्ट्रेट में जिला खनिज फाउण्डेशन प्रबंधक समिति की बैठक ली। बैठक में विधानसभा क्षेत्रों के विधायकगणों, विभागों, संस्थाओं, अवशेष धनराशि के आवंटन, गतिमान योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।  बुधवार को आयोजित जिला खनिज फाउण्डेशन प्रबंधक समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पटल प्रभारी को निर्देश दिये कि खनन प्रभावित क्षेत्रों से सम्बन्धित प्रस्तावों को खनन न्यास में शामिल करें।

उन्होने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि कोटद्वार, श्रीनगर व पौड़ी नगर क्षेत्रों के इण्टर कालेजों की लेब को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए इन विद्यालयों के प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के मोटर मार्गो पर सुरक्षा सम्बन्धी कार्यो सहित सतपुली क्षेत्र बड़खोलू पुल को प्रस्ताव में शामिल करना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनपद क्षेत्रांतर्गत कीवी उत्पादन को बढावा दिये जाने, आवश्यक स्थानों/कस्बां को सोलर लाईट से आच्छादित करने, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, आवारा श्वान पशुओं के लिए आश्रय स्थल निर्माण आदि कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये हैं।इसके अलावा बैठक में विधायकगणों द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावों  7 करोड़ 75 लाख के 80 प्रस्तावों, विभागों व संस्थाओं से प्राप्त 9 करोड़ 96 लाख रु0 की लागत के 73 प्रस्तावों पर विस्तृत चचा की गयी। बैठक में बताया गया कि जिला खनिज फाउण्डेशन मद में माह जनवरी 2023 कुल 13 करोड़ 92 लाख की उपलब्धता है।

बैठक में खनन न्यास अधिकारी रवि नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ0 आनंद भारद्धाज, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा डीपी सिंह, पौड़ी डीपी नौटियाल, एसडीओ विद्युत राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई  अजय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *