Fri. Nov 22nd, 2024

60 की रफ्तार से कुत्‍ते ने दौड़ाई कार,पीछे बैठा ड्राइवर, पुलिस के उड़े होश

अजब-गजब : कुत्तों को आपने कई अनोखे करतब करते हुए देखे होंगे।अक्सर वे अपनी हरकतों से हमारे चेहरे पर मुस्कान बिखेरते रहते हैं, लेकिन बीते दिनों जर्मनी की सड़कों पर उस समय हंगामा मच गया जब पुलिसकर्मियों ने एक कुत्ते को 60 की रफ्तार से कार दौड़ाते हुए देखा।आप जानकर हैरान होंगे कि उस वक्त ड्राइवर पिछली सीट पर बैठा हुआ था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने कुत्ते को ड्राइविंग सीट पर बिठाया। गनीमत रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ।मामला जर्मनी के कोलोन का है। जहां स्‍पीड कैचिंग कैमरे में एक वीडियो फुटेज रिकॉर्ड हुई। अगर कार की गत‍ि थोड़ी धीमी होती तो यह फुटेज रिकॉर्ड ही नहीं होती। क्‍योंकि उस सड़क पर 11 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की स्‍पीड लिम‍िट है।

जबक‍ि यह कार 60 की स्‍पीड से दौड़ रही थी। फुटेज देखकर पुलिस अध‍िकारी भी अवाक रह गए क्‍योंकि कैमरा आने पर यह कुत्‍ता खुद का चेहरा छुपाते हुए भी नजर आ रहा है। जैसे फ्लैश जली उसने अपने चेहरे का ऊपर की ओर कर ल‍िया।

ड्राइवर का चेहरा कैमरे में कैद नहीं

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ड्राइवर का चेहरा कैमरे में कैद नहीं हो सका क्‍योंकि वह पीछे बैठा हुआ था। हम उसकी पहचान भी नहीं कर सकते। शहर में 11 किलोमीटर प्रत‍िघंटे की स्‍पीड लिमिट है, इसल‍िए जुर्माना तो देना होगा। बता दें कि जर्मनी में कुत्‍तों को बगल वाली सीट पर बिठाकर यात्रा करने की अनुमत‍ि है लेकिन इसके पीछे एक शर्त है कि वे सीट बेल्‍ट पहने होने चाह‍िए। इस फोटो में भी कुत्‍ते ने बकायदा सीट बेल्‍ट पहन रखा है और वाहन भी अपनी ही दिशा की ओर चला रहा था।

मेघालय में एक कुत्ता कार चलाता हुआ नजर आया था

यह कोई पहला मामला नहीं। इससे पहले भारत के उत्तर-पूर्वी राज्‍य मेघालय में एक कुत्ता कार चलाता हुआ नजर आया था। सुनने में अजूबा लग सकता है, लेकिन यह सच है। कुत्ता ड्राइविंग सीट पर बैठकर बीच बाजार में मारुति कार ड्राइव करता हुआ देखा गया था। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक पर हर्जाना लगाया था।

Sources: News18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *