Fri. Oct 31st, 2025

फर्जी डिग्री बेचने का खेल कीमत 30 हजार से साढ़े चार लाख तक

सहारनपुर : सदर बाजार थाना पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने फर्जी डिग्री और अंकपत्र तैयार करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 240 नकली अंकपत्र, चार लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, 10,500 रुपये नकद और एक कार बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि यह कार्रवाई गोविंद नगर निवासी अश्विनी कुमार की तहरीर के आधार पर की गई। अश्विनी कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि जनता रोड निवासी रिंकू कुमार, ग्राम हरपाल निवासी जसबीर उर्फ काला और अन्य अज्ञात लोगों ने फर्जी अंकपत्र दिखाकर उनसे 70 हजार रुपये ठग लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

शिकायत पर सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान रिंकू कुमार, जसबीर उर्फ काला, पर्वत कुमार, सिद्धार्थ शंकर और अक्षय देव के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली डिग्री और अंकपत्र बनवाने और बेचने का धंधा चला रहे थे। वे लखनऊ, दिल्ली, मेरठ, नगालैंड और उत्तराखंड में अपने संपर्कों के जरिये फर्जी दस्तावेज तैयार करवाते थे। अलग-अलग पाठ्यक्रमों की डिग्री चाहने वालों से वे 30 हजार रुपये से लेकर साढ़े चार लाख रुपये तक वसूलते थे।पुलिस ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इनसे जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *