Thu. Nov 21st, 2024

अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना की समर्थक पार्टी के मुख्यालय में लगाई गई आग

बांग्लादेश में हमलावरों ने बृहस्पतिवार रात को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की समर्थक जातीय पार्टी के मुख्यालय में आग लगा दी,एक खबर में यह जानकारी दी गई है। हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है और न ही मुख्यालय पर हमले की किसी ने जिम्मेदारी ली है। टीवी चैनल और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि हमलावरों ने ढाका के बिजॉय नगर क्षेत्र में स्थित पार्टी मुख्यालय पर धावा बोला।

उनकी वहां मौजूद पार्टी सदस्यों के साथ झड़प हुई और अंततः हमलावरों ने परिसर में आग लगा दी। खबरों के मुताबिक नुकसान की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के अधिकारी रशीद बिन खालिद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। जातीय पार्टी बांग्लादेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसकी स्थापना 1980 के दशक में पूर्व सैन्य तानाशाह एच0एम0 इरशाद ने की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *