“The Imaginary world of genius kids ” पुस्तक का लोकार्पण
“The Imaginary world of genius kids ” पुस्तक का लोकार्पण एक भव्य समारोह में किया गया |
यू ऐ ई के दुबई शहर में साहित्य अर्पण एवं जेम्स आवर ओन इंडियन स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में “The Imaginary world of genius kids ” पुस्तक का लोकार्पण एक भव्य समारोह में किया गया | इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन नेहा शर्मा जी और हेमा वालिया जी के द्वारा किया गया| कार्यक्रम का संचालन दिव्या राजीव एवं विनय गौतम जी ने किया…कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि ललिता सुरेश (प्रिंसिपल-जेम्स आवर ओन इंडियन स्कूल,दुबई) विशिष्ट अतिथि अतुल अग्रवाल (CFO-दुबई इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टीज), और योगिता भगानिया (वाईस प्रिंसिपल, मयूर प्राइवेट स्कूल, अबु धाबी) द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया|
कार्यक्रम में विशेष अतिथि अभिषेक चौहान ( ग्रास आर्टिस्ट), राकेश श्रीवास्तव (बॉलीवुड ऐक्टर) जी नें ऑनलाइन जुड़ कर इसकी शोभा बढ़ाई.. साहित्य अर्पण की संस्थापिका नेहा शर्मा जी के द्वारा सारे अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया|कार्यक्रम के आरम्भ में कल्चरल डांस ग्रुप की ओर से निधि मनीष गुप्ता, विनया एस देवाडिगा, ललिता पी ठाकरे एवं प्रीति पी रावी के नृत्य समूह के द्वारा प्रथम पूज्य देवादिदेव भगवान् गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुति दी गई.. उसके उपरांत नन्हें प्यारे बच्चे अक्षत गौतम, वान्या गुप्ता, श्रीशा एस देवाडिया, पर्णिका पी रावी, तन्मय पी ठाकरे आदि के द्वारा सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया गया..
पुस्तक का लोकार्पण अतुल अग्रवाल जी, ललिता सुरेश जी एवं योगिता भगानिया जी के कर कमलो से हुआ| इस पुस्तक में बच्चों के काल्पनिक दुनिया को चित्रों, और उनकी काव्य शब्दों की माला स्वरुप में संकलित किया गया है| इसका संपादन साहित्य अर्पण की संस्थापिका नेहा शर्मा जी और विक्रांत जी ने किया है| पुस्तक में कई बच्चो ने अपनी कृतियों के द्वारा योगदान दिया है एवं इस कार्यक्रम में भी बच्चों ने मंच संभाले रखा |
बच्चों की एक अनूठी दुनिया इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी देखने को मिली | इस कार्यक्रम में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से अनेरी पोद्दार, वैभवी, देवांशी ठक्कर, रीम नासिर नाइक,मीरा सुंदरम, भव्या अजित झा, शरवरी शरण पाटिल, मुस्तफा मोइज़ मर्चेंट, पलक चेनानी, खुशलीन कौर,चारवी शर्मा, अबैथा स्पेंसर, अथिका अब्दुल जब्बार, प्रियल त्यागी, निया मरियम लुकोस, समानता सुनीलकुमार, मुहसिना दीवान, संचय गुप्ता, धनशिता पद्मशाली, इवान डेनिस, अपर्णा शर्मा, अक्षत गौतम, वान्या गुप्ता, श्रीशा एस देवाडिगा, पर्णिका पी रावी एवं तन्मय पी ठाकरे ने योगदान दिया और उनके प्रयास अति सराहनीये थे |
ललिता ठाकरे जी के द्वारा प्रस्तुत घुमर नृत्य ने सारे अतिथियों का मन मोह लिया | अन्य अतिथि में अरविन्द भगानिया जी एवं हेमा वालिया जी ने भी अपना वक्तव्य रखा | बीच-बीच में दिव्या राजीव एवं विनय गौतम जी का सुन्दर मंच संचालन का अंदाज़ लोगो को बहुत भा रहा था |
कार्यक्रम के आखरी हिस्से में, बच्चे साहित्य अर्पण संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर बहुत उत्साहित महसूस कर रहे थे | कार्यक्रम का समापन नेहा जी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर के किया | यहाँ पर उन्होंने साहित्य अर्पण पत्रिका और वेबसाइट का भी उल्लेख किया जहाँ सब लेखक अपनी – अपनी कृति प्रकाशन स्वरुप भेज सकते है |अंत मे जलपान के पश्चात नेहा शर्मा द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की उद्घोषणा की गई..
साहित्य अर्पण कार्यकारीणी