Sat. Apr 19th, 2025

पुलिस लाइन में घटित घटना अलोकतांत्रिक : रविंद्र सिंह आनंद

देहरादून :  आज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कल घटित हुई घटना जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा पत्रकारों से धक्का मुक्की एवं गाली गलौज किया गया की कड़ी आलोचना करते हुए उसे अलोकतांत्रिक करार दिया ।उन्होंने कहा इस प्रकार की घटना कतई स्वीकार्य नहीं है जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस द्वारा किया गया वह उत्तराखंड के परिवेश में तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा जिस प्रकार पत्रकारों के साथ अभद्रता हुई है वह उत्तराखंड की लोकतंत्र के लिए खतरा भी है उन्होंने कहा इस पूरे मामले पर कांग्रेस को खेद प्रकट करते हुए आवश्यक रूप से माफी भी मांगनी चाहिए और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने के लिए वचनबद्ध होना चाहिए । साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन और एल. आई. यू. को भी कटघरे में खड़ा किया उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन हमेशा से ही इस प्रकार की गलतियां करती आई है जिससे कोई ना कोई नया बखेड़ा आए दिन उत्तराखंड में खड़ा होता रहता है।

उन्होंने कहा इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस भी उतनी ही जिम्मेदार है जितना कि कांग्रेस उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी इसकी जिम्मेदारी लेते हुए इसकी पुनरावृत्ति न होने के लिए वचनबद्ध होना चाहिए।उन्होंने पत्रकार बंधुओ से भी धैर्य रखने का निवेदन किया उन्होंने कहा यदि पत्रकार बंधु ही धैर्य धारण नहीं करेंगे तो इससे उत्तराखंड की साख पर बट्टा लग सकता है। उन्होंने सभी से उत्तराखंड में सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *