Mon. May 19th, 2025

श्रद्धा से शुरू हुआ सफर, शोक में बदला: दो किशोर गंगा में लापता

बदायूं  :  सोमवार को कछला गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के बाद गंगा स्नान कर रहे एक ही परिवार के छह लोग गहरे पानी में बह गए। हादसे में चार लोगों को गोताखोरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो किशोर—सुमित (17) और सुमीर (16)—गंगा की तेज धारा में डूब गए। उनकी तलाश जारी है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और कई महिलाएं बेसुध हो गईं।

यह दुखद घटना राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना चिटसाना क्षेत्र के गांव पीरनगर निवासी अमरीश सिंह की अस्थियों के विसर्जन के दौरान हुई। अमरीश सिंह के निधन के बाद उनके परिजन करीब 35 लोगों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए कछला घाट पहुंचे थे।

अस्थि विसर्जन के बाद सभी लोग गंगा स्नान कर रहे थे कि इसी दौरान सुमित, सुमीर, दीवान (20), मोनू (18), गौरव (21) और नीतू नामक महिला गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

चीख-पुकार सुनते ही घाट पर मौजूद गोताखोर हरकत में आए और चार लोगों—दीवान, मोनू, गौरव और नीतू को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि, सुमित और सुमीर का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है।

उधर, बचाए गए लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है और घाट पर मातम का माहौल बना हुआ है।प्रशासन ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, SDRF की मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *