डंडी से छूते ही हिलने लगी ‘पत्ती’,अचानक निकल आए पैर
प्रकृति कितनी अद्भुत है, ये तो आपको पता ही होगा, पर जब आप उसके अनोखेपन को नजदीक से देखेंगे, तब आपको प्रकृति से प्यार हो जाएगा। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेड़ की ‘पत्ती’ चलती हुई दिख रही है। पर जब आप ध्यान से देखेंगे, तो उस पत्ती के पीछे का सच समझ आएगा। नेचर ने हर जीव को बचाव के लिए अलग-अलग तरीके दिए हैं, बस ये वीडियो उन्हीं तरीकों में से एक का सबसे बड़ा उदाहरण है।
Nature is Amazing! The camouflage levels here. 🤌🏼 pic.twitter.com/KzutvHaQve
— H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) November 8, 2023
ट्विटर अकाउंट @HowThingsWork_ पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं। हाल ही में इस अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक पेड़ की पत्ती जमीन पर पड़ी दिख रही है पर जैसे ही उसे किसी डंडी से छुआ जाता है, वो चलने लगती है। चलिए हमने काफी सस्पेंस बना दिया और आपकी उत्सुकता को बढ़ा दिया, अब आपको सच से रूबरू भी करवा देते हैं। सच ये है कि वो कोई पत्ती नहीं है, एक जीव है।
पत्ती जैसा दिखा कीड़ा
ये पढ़कर आप भी चौंक गए होंगे और जरूर वीडियो को देखने लगे होंगे! दरअसल, ये वीडियो दिखा रहा है कि प्रकृति ने जीवों को छालवरण का कैसा अनोखा हुनर दिया है, जिसकी मदद से वो खुद को प्रकृति में इस तरह से मिला लेते हैं कि इससे वो अपनी जान भी बचा सकते हैं और अपने लिए खाना भी तलाश सकते हैं। गिरगिट का रंग बदलना या फिर बाघ-चीते के शरीर पर धब्बे भी इसी छलावरण के ही कारण हैं जिससे वो अपने आसपास के माहौल में पूरी तरह गुम हो जाते हैं।
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो में वो जीव जमीन पर पड़ा है। जैसे ही उसे डंडी से छुआ जाता है, वो पलट जाता है और फिर अचानक उसके पैर निकल आते हैं और वो आगे की ओर चलने लगता है। उसके शरीर का पिछला हिस्सा बिल्कुल पत्ति की तरह लग रहा है। एक ने कहा कि ये देखकर हैरानी हो रही है कि ये कीड़ा कैसे पत्ती जैसा लग रहा है। वीडियो को 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं
Sources:News 18