Sun. Apr 20th, 2025

दरिंदों ने सात साल की मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार

ऐसा खराब समय आ गया है कि बहशी दरिंदों से बहन बेटियों की आबरू बचाना भारी पड़ रही है। इतना ही नहीं ऐसे दरिंदो मासममों को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया है जहां बहशी दरिंदों ने एक सातसाल की मासूम को शादी समारोह से अगवा कर लिया और उसे अपनी हवस का श्किार बना डाला।

ये दर्दनाक घटना बंथरा इलाके की है जहां रात दो दरिंदों ने मैरिज लॉन में आयोजित एक शादी समारोह से सात साल की मासूम को अगवाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। मासूम की चीख.पुकार रोकने के लिए दोनों ने उसकी बेल्टों से बेरहमी से पिटाई भी की। पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।उधर,मासूम को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये सारा मामला उन्नाव जिले के एक गांव का है जहां बंथरा निवासी युवक की रायबरेली की एक युवती से विवाह तय था। शनिवार को दोनों की शादी थी।बंथरा थाने से करीब पांच सौ मीटर दूर कानपुर रोड स्थित एक मैरिज लॉन में कार्यक्र था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि रात करीब 1.00 बजे डीजे बजाने आए दो युवकों की नजर मासूम पर पड़ी। दोनों दरिंदों ने पहले उसे झूला झुलाया और फिर बहला.फुसलाकर उसे बाइक से समारोह स्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर रामचौरा रोड के किनारे खेतों में झाड़ियों के बीच ले गए। यहां पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दरिंदों ने चीखने पुकारने पर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *