शादी के बाद दूल्हे को कुएं में फेंकने की रस्म,कहां निभाई जाती ऐसी अजीबोगरीब परंपरा
अजब-गजब : दुनियाभर में शादी के दौरान तरह-तरह की रस्में निभाई जाती हैं। कुछ रस्में ऐसी होती हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों को यकीन नहीं होता है। वहीं कई रस्में लोगों का दिल जीत लेती हैं। आज हम आपको शादी की एक ऐसी रस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपको यकीन ही नहीं होगा कि शादी में ऐसी रस्म भी निभाई जाती होगी।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह अजीबोगरीब रस्म भारत में ही एक जगह निभाई जाती है।दरअसल, भारत में एक ऐसी जगह है जहां शादी के बाद दूल्हे को कुएं में फेंकने की परंपरा निभाई जाती है। यह परंपरा भारत के ही एक राज्य के गांव में निभाई जाती है। शादी की यह विचित्र परंपरा उत्तरी गोवा में एक गांव के निवासियों द्वारा अपनाई जाती है। इस गांव में जब शादी हो जाती है तो दूल्हे को किसी झील अथवा कुएं में ले जाकर फेंक दिया जाता है।
इसे ‘‘ साओ जोआओ’’ परंपरा कहते हैं।कहा जाता है कि इससे दूल्हे की सेहत अच्छी होती है। इसके साथ ही यह परंपरा दूल्हे के बारे में थोड़ा बेहतर जानने का अवसर भी होता है। आपको बता दें कि भले ही आपको यह अजीब परंपरा लग रही हो, लेकिन दुनियाभर में इससे भी ज्यादा अजीब परंपराएं निभाई जाती हैं। यहां तक कि कहीं-कहीं शादी में दूल्हे को पीटने की भी परंपरा है। वहीं कई जगहों पर दूल्हे को उसके ससुराल वाले गालियां सुनाते हैं। कई जगह दूल्हे को जूतों से भी मारा जाता है।
Sources: Times Now Navbharat से