Fri. Nov 22nd, 2024

40 ज्वालामुखी हैं इस गांव के नेशनल पार्क में,खूबसूरत नजारों की भरमार

दुनिया में कई टूरिस्ट अट्रैक्शन ऐसे हैं जो अपने आप में बहुत अनोखे हैं, लेकिन आसपास के मशहूर इलाकों की वजह से उन पर ध्यान नहीं जाता है। ऐसा यूरोप के कई देशों की जगहों के साथ होता है। इनमें स्पेन भी एक है। यहां कैटालान में कासल फोलिट डि ला रोका नाम का छोटा सा गांव है, जो संकरी पहाड़ी पर बसा है, ऐसी ही अनोखी जगह है जिसके बारे में कम लोग जानते हैं।

यह गांव एक मशहूर प्राकृतिक इलाके ला गरोचा पर बसा है जो ज्वालामुखियों के ऊपर है। कहा जाता है कि यह पूरे स्पेन में बहुत ही सुंदर और कम इंसानी दखल वाली प्राकृतिक जगह है। यह नेशनल पार्क 40 से भी अधिक ज्वालामुखियों के ऊपर बना हुआ है। ये ज्वालामुखी सक्रिय नहीं है, लेकिन उनका शंकु आकार, यहां के लुभावने नजारे, इसे एक शानदार टूरिस्ट प्लेस बनाते है।

यह पार्क दो इलाकों में बंटा है ऊच्च गरोचा और निम्न गरोचा। ऊच्च गरोचा में शानदार पहाड़ी नजारे, खूबसूरत पथरील घाटियां हैं तो नहीं निम्न गरोचा में बड़े मैदान हैं। इस पार्क की खास बात यहां के पैदल और साइकलिंग के रास्ते हैं। यहां का मोली डिल्स मुरिस नाम के झरनों का समूह है जिसे इस पार्क का सीक्रेट डेस्टिनेशन बताया जाता है।

इन प्राकृतिक नाजारों के अलावा । यहां की पहाड़ी पर बसा गांव भी कम नहीं हैं। यह दो नदियों के बीच मौजूद बेसाल की ऊंची चट्टान जैसे पहाड़ पर बसा है। मध्य काल में इस गांव में लोगों की काफी दिलचस्पी रहा करती थी यहां का सेंट सैलवाडोर चर्च देखने लोग दूर दूर से आते हैं।

यह गांव और नेशनल पार्क के बारे में लोग बहुत बढ़िया अनुभव बताते हैं। यहां के ज्वालामुखी जो प्राकृतिक खूबसूरती का हर पर्यटक कायल हो जाता है। लोग तस्वीरों खूब खींचते हैं और उन्हें हर थोड़ी सी ही दूरी पर अलग तरह का नजारा मिल जाता है। उन्हें यह मलाल भी रहता है कि वे इस इलाके में ज्यादा नहीं घूम सके। इस गांव के सबसे पास बार्सिलोना एयरपोर्ट है। लेकिन यहां रहना थोड़ा महंगा है। जानकारों का कहना है कि इस तरह की जगह स्पेन में कम नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *