Mon. Feb 3rd, 2025

ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं: हरदीप पुरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर लोगों को ‘‘ धोखा’’ देने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘ ऐसा कोई सगा नहीं जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं।’पुरी ने दावा किया कि महिला ‘सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी’ योजना में उचित बजटीय प्रावधानों और कैबिनेट की मंजूरी का अभाव है। महिला सम्मान योजना का उद्देश्य दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये प्रदान करना है।

मंत्री ने योजनाओं की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्पष्ट वित्तीय समर्थन या मजबूत कार्यान्वयन प्रक्रिया के बिना ऐसी योजनाओं की घोषणा करना लोगों के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि आप योजनाएँ बना सकते हैं लेकिन इसके लिए बजटीय प्रावधान होना चाहिए। योजना को आगे भी बढ़ाना है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में महिलाओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए गए और वह दिल्ली में महिलाओं को 2,100 रुपये देने की एक और योजना लेकर आए।

क्या उनकी कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी ? क्या उन्होंने बजट का संचालन किया ? पुरी से सवाल किया कि वे योजना के इरादे की घोषणा कर सकते हैं लेकिन वे लोगों से फॉर्म भरवा रहे हैं, यह लोगों के साथ ‘धोखा’ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अगर कोई उत्पाद ही नहीं है तो कोई उत्पाद कैसे बेच सकता है ? केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर उनके निर्वाचन क्षेत्र में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का आरोप लगाने के बाद पुरी ने अरविंद केजरीवाल पर ‘मानसिक संतुलन’ खोने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब अरविंद केजरीवाल (जेल में) ‘सरकारी आतिथ्य’ में थे, तो उनका ‘मानसिक संतुलन’ गड़बड़ा गया.. अरविंद केजरीवाल का दृष्टिकोण क्या है . विघटन…अरविंद केजरीवाल के पास बहुत कम समय बचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *