Fri. Nov 22nd, 2024

BJP नेता और खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी पर तीसरी रिपोर्ट दर्ज

बरेली: बरेली में इंस्पेक्टर और दरोगा से सांठगांठ कर 369 छात्रों से करोड़ों की धोखाधड़ी को मैनेज कराने वाले खुसरो कॉलेज के चेयरमैन भाजपा नेता शेर अली जाफरी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को थाने में हंगामा कर भाकियू नेताओं ने तीसरी रिपोर्ट दर्ज कराई है, इसमें जाफरी के बेटे व एक शिक्षक समेत तीन आरोपी बनाए गए हैं। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अरुण सिंह राठी के नेतृत्व में करीब 150 किसान दोपहर में सीबीगंज थाने पहुंचे। वह परिसर में ही दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए।

किसानों की मांग थी कि उन लोगों के बेटों के साथ भी धोखाधड़ी हुई है। कॉलेज चेयरमैन शेर अली जाफरी के साथ ही बेटे फिरोज अली व शिक्षक जाकिर पर आरोप लगाए। किसानों ने कहा कि जाफरी के बेटे पर रिपोर्ट नहीं की जा रही है। भाकियू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हो जाती तब तक धरना.प्रदर्शन जारी रहेगा। शाम को एक छात्र शनि के पिता किसान धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जाफरी के करीबी कंसल्टेंसी डॉ0 विजय शर्मा ने भी धोखाधड़ी से अकूत संपत्ति एकत्र कर ली है।

बताते हैं कि वह घर पर ही फर्जी कागजात तैयार कर उन्हें असली की तरह छात्रों को थमा देता था। जाफरी ने भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर माहौल साधने की कोशिश की थी। अब तस्वीर साफ होने पर विजय शर्मा भी फरार हो चुका है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश दी तो वह नहीं मिला। धरना.प्रदर्शन के दौरान नए थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने कार्यभार ग्रहण किया है । किसानों से गौतम ने बात की तो उन्होंने पुराने थाना प्रभारी राजबली सिंह पर जाफरी परिवार से करीबी का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि इसी सांठगांठ के चलते छात्रों की रिपोर्ट न लिखकर प्रबंधन ने अपने ही आदमी पर रिपोर्ट लिखवा दी। एक जांच रिपोर्ट के हवाले से जाफरी ने खुद को क्लीनचिट दिलवा दी। किसानों ने कहा कि एफआईआर की प्रति मिलने तक वह पड़ोस के कॉलेज परिसर में बैठकर धरना.प्रदर्शन करेंगे। किसानों के थाने से हटने के बाद इंस्पेक्टर ने स्टाफ की मीटिंग लेकर प्रकरण को समझा। फिर रिपोर्ट लिखवाकर प्रति किसानों को दे दी तो वह चले गए। एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Sources:AmarUjala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *