जी-20 समिट में खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी,अलर्ट मोड पर प्रशासन
देहरादून: उत्तराखंड के रामनगर में कल यानि मंगलवार से शुरू होने वाले जी-20 कार्यक्रम से पहले खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसे लेकर सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया है।आपको बता दें कि आज राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी इस प्रकार की चीजें हैं,उन्हें प्रशासन देख रहा है। ये भी बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रिकॉर्डेड कॉल के जरिये जी-20 बैठक के दौरान खालिस्तान समर्थन के झंडे लगाने की धमकी दी थी।
इस धमकी के बाद समूचे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में गृह और पुलिस विभाग से रिपोर्ट ली है।मुख्यमंत्री ने जी-20 के कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने तीन.तीन बैठकें उत्तराखंड को दीं। रामनगर में राउंड द टेबल बैठक हो रही है। यह बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस आयोजन से प्रदेश को देश दुनिया की पहचान मिलेगी। संपूर्ण विश्व भारत के साथ उत्तराखंड को भी जानेगा।
समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास ने कहा खालिस्तान के नाम पर उन्हें दो बार इसमें शामिल न होने की धमकी मिली है। कहा कि न सिर्फ उन्हें बल्कि मुख्यमंत्री और कुछ मीडिया कर्मियों को भी रिकॉर्डेड मैसेज से इस तरह की धमकी मिली है।रिकॉर्डेड मैसेज के माध्यम से मिली धमकी में उन्हें कहा गया कि रामनगर क्षेत्र खालिस्तान का है। वह जी 20 सम्मेलन में शामिल न हों। जिस नंबर से कॉल आई उस नंबर की आईडी अर्चना चौहान नाम की महिला की है।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और एसएसपी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।मंगलवार से शुरू हो रही जी-20 के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ0 एसएस संधु भाग लेंगे। इनके अलावा कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार के कुछ प्रमुख अधिकारी भी रामनगर के लिए रवाना हो गए हैं।