Sun. Apr 20th, 2025

टमाटर फिर हुआ सुर्ख,सब्जियों के दाम भी छू रहेआसमान

देहरादून : राजधानी में टमाटर के दाम फिर आसमान छने लगे हैं। आपको बता दें कि फुटकर में टमाटर 150 से 160 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में जनता को महंगे दामों से राहत देने के लिए जिला प्रशासन का अभियान भी हांफने लगा है। गौरतलब है कि बारिश का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में फसल खराब होने और रास्ते बंद होने के कारण मंडी में टमाटर की आवक घट गई है।

पूरे देश में टमाटर की कमी के कारण बाहर से भी टमाटर दून मंडी में नहीं पहुंच पा रहा है। इससे एक बार फिर से टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं। वहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी लगातार उछाल आने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। जिला प्रशासन की ओर से दुकानों पर लगाई गई मूल्य सूची भी नदारद है। सचिव मंडी ने बताया कि बारिश के कारण पहाड़ों से पर्याप्त मात्रा में टमाटर और सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं। इसका असर दामों पर पड़ रहा है।

फुटकर में सब्जियों के दाम

सब्जी दाम प्रति किलो
टमाटर 150 से 160 रुपये
तोरई 20 से 30 रुपये
भिंडी 30 से 40 रुपये
अदरक 280 रुपये
करेला 50 से 60 रुपये
बैंगन 60 रुपये
लौकी 25 से 40 रुपये
स्रोत लालपुल मंडी पटेलनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *