उत्तराखंड में करबट लेगा मौसम,मूसलाधार बारिश,आंधी,तूफान का अलर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में तपती धून?प और गर्मी की तपिश से फिलहाल राहत मिलने वाली है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य के पहाड़ी जनपदों के कुछ स्थानों पर आने वाले 5 दिनों तक मौसम विभाग नेअलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जून से लेकर 21 जून तक उत्तराखंड के ज्यादातर जनपदों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 17 जून की बात करें तो 17 जून को हल्की से मध्यम चमक के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा ,गर्ज.चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 40से 50 किमी प्रति घण्टे से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, कुछ पर्वतीय जिलों में 17 से 20 जून तक बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।आज मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी कर रखा है। कल यानी कि 18 जून को पूरे उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा , गर्ज.चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार तथा 60-70 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवायें चलने की संभावना है।
वहीं राज्य के चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 जून को उत्तराखंड राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा ,गर्ज.चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार के साथ 60-70 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। राज्य के पौड़ी,चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए इन जिलों में 19 तारीख को भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
20 तारीख को भी उत्तराखंड राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा ,गर्ज,चमक के साथ वर्षा हो सकती है। 21 जून को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा , गर्ज,चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,40 से 50 किमी प्रति घण्टे की गति से तीव्र बौछार तथा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।