कोचिंग टीचर और नाबालिग छात्रा की त्रासदी: सामाजिक दबाव ने छीनी दो ज़िंदगियाँ

अलीगढ़ : रोरावर इलाके के खेरेश्वर चौराहा स्थित होटल द रॉयल रेस्पाइट में शिक्षक ने नाबालिग प्रेमिका संग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह से दोनों होटल में ठहरे हुए थे। शाम को उनकी आत्महत्या की खबर एक दोस्त के आने पर लगी। अब तक की जांच में आत्महत्या के पीछे प्रेम संबंध में परिवारों की बंदिश की बात निकल कर आ रही है।
सोमवार शाम छह बजे पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि खेरेश्वर पुलिस चौकी के पास होटल में प्रेमी जोड़े के शव पड़े हैं। पुलिस ने युवक की पहचान 24 वर्षीय चंद्रभान निवासी ज्वालाजीपुरम बन्नादेवी व किशोरी की पहचान थाना बन्नादेवी क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय नौवीं की छात्रा के रूप में की है। सूचना पर दोनों के परिजन भी आ गए।
परिजनों ने बताया कि किशोरी जिस स्कूल में पढ़ती थी, चंद्रभान उसी स्कूल में पढ़ाता था। इसके बाद वह अपने घर पर कोचिंग भी चलाता था। किशोरी यहां पढ़ने जाती थी। इसी बीच दोनों में प्रेम संबंध हो गए। परिवारों को यह खबर तीन माह पहले लग गई थी।तभी से दोनों परिवारों ने बंदिश लगाते हुए किशोरी की कोचिंग छुड़वा दी थी।
जांच में उजागर हुआ कि छात्रा सुबह अपने घर से स्कूल गई थी, लेकिन युवक उसे स्कूल से अपने साथ होटल में ले आया। सुबह 8:40 बजे से दोनों होटल में ही रुके हुए थे। एएसपी-सीओ प्रथम मयंक पाठक ने बताया कि खेरेश्वर चौराहा के एक होटल में एक युवक व किशोरी के शव मिले हैं। दोनों ने जहर खाया है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। बाकी तथ्यों की जांच की जा रही है।
सुबह पौने नौ बजे लिया था कमरा
युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को लेकर ठीक पौने नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर स्थित होटल में पहुंच गया था। क्योंकि जिस कमरे में दोनों के शव मिले हैं वहां जहर के खाली पाउच मिले हैं। इससे साफ है कि दोनों आत्महत्या करने का इरादा करके ही पहुंचे थे। युवक ने दिल्ली निवासी अपने एक दोस्त को फोन करके बता भी दिया था कि वह अपनी प्रेमिका के साथ होटल में आया है और वह दोनों बहुत परेशान हैं। वह कुछ भी कर सकते हैं। घबराए दोस्त ने अलीगढ़ में रहने वाले अपने एक साथी को तत्काल होटल भेजा तो वहां कमरा नंबर 204 में दोनों के शव मिले।
सीओ प्रथम मयंक पाठक के अनुसार, छात्रा की मां व युवक के परिजन से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक छात्रा सुबह अपने घर से छोटे भाई संग स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद मां जॉब पर चली गई। घर में दादा-दादी अकेले थे। इसी बीच सुबह 11:30 बजे छात्रा की सहेली ने मां को फोन किया कि उसकी नोट बुक आपकी बेटी के पास है। उस सिलसिले में बात करनी है। इस पर मां ने जवाब दिया कि वह तो स्कूल गई है। तब सहेली ने बताया कि नहीं, वह स्कूल नहीं आई।
डेढ़ बजे के बाद बंद हो गया युवक का फोन
इसके बाद मां ने जॉब से घर आकर पहले अपनी सास से पूछा। फिर बेटी को तलाशना शुरू किया। उसे अहसास हुआ कि हो न हो, वह अपने टीचर संग हो सकती है। इस पर टीचर को फोन मिलाना शुरू किया। मगर वह यह कहकर झूठ बोलता रहा कि आपकी बेटी उसके पास नहीं है। बेटी की मां उससे मिलने की जिद करती रही तो वह खुद को इधर-उधर बताता रहा। इस बीच वह खेरेश्वर के होटलों पर भी पहुंची। मगर कुछ होटलों में देखकर वापस चली गई। डेढ़ बजे के बाद युवक का फोन बंद हो गया।
पुलिस के अनुसार, डेढ़ बजे युवक ने अपने दिल्ली में रहने वाले दोस्त को फोन करके बात करते हुए खुद को बहुत परेशान बताया। कहा कि वह अपनी प्रेमिका संग इस होटल में है। दोस्त ने उसे काफी समझाया। मगर उसने फोन बंद कर दिया। इसके बाद दिल्ली निवासी दोस्त को कुछ गड़बड़ लगी। उसने अपने सासनी गेट पर रहने वाले दोस्त को खबर दी। तब वह खोजते हुए उस होटल पर पहुंचा।
मुस्कान नाम से लिया कमरा, होटल संचालक हिरासत में
पुलिस जांच में उजागर हुआ कि युवक ने तो अपनी सही आईडी आधार कार्ड लगाया था। मगर किशोरी की आईडी किसी मुस्कान राणा के नाम से लगाई, जिस पर उसकी जन्मतिथि 2002 अंकित थी। इसलिए होटल संचालक ने कमरा दे दिया। फोटो को ध्यान से नहीं देखा। कहा कि चेहरे पर दुपट्टा होने के कारण भी ध्यान नहीं गया। दोनों ने बताया था कि मंगेतर हैं। कुछ देर मुलाकात कर चले जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक की लापरवाही मानते हुए हिरासत में लिया है।
दूसरी चाभी से खोला कमरा
सासनी गेट निवासी दोस्त जब होटल पर पहुंचा और चंद्रभान के विषय में जानकारी की तो पता चला कि सुबह 8:40 बजे वे अपने साथ एक लड़की को लेकर कमरे में आया है। चार बजे तक के लिए कमरा बुक किया था, मगर अभी अंदर ही हैं। इस पर सासनी गेट के युवक ने कमरे का दरवाजा करीब 15 मिनट तक खटखटाया, मगर दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद होटल कर्मी ने दूसरी चाभी से कमरा खोला।
साथ ले गए थे सल्फास, मिले रेपर
स्टाफ ने कमरा खोला और जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तो कमरे में बेड पर किशोरी का शव पड़ा था, जबकि जमीन पर युवक का शव था। जांच में कमरे में सल्फास के रेपर भी मिले। जग में पानी व खाली गिलास भी थे। स्कूल का बस्ता कमरे में ही कुर्सी पर रखा था।
खेरेश्वर के होटलों पर कसा जाएगा शिकंजा
इस घटना के बाद पुलिस का ध्यान खेरेश्वर चौराहा के आसपास के तमाम होटलों पर गया है। ओयो फ्रेंचाइजी पर चल रहे होटलों में आए दिन इस तरह के प्रेमी जोड़े पहुंचते हैं, मगर होटल संचालक कमाई की आड़ में उनके मानकों पर ध्यान नहीं देते। इस विषय में सीओ प्रथम मयंक पाठक ने कहा है कि इस इलाके के होटलों पर अब सघन जांच कराई जाएगी। होटलों के पुराने रिकार्ड से लेकर सीसीटीवी फुटेज आदि भी देखे जाएंगे। उसी अनुसार इन पर शिकंजा कसा जाएगा। यहां बता दें कि यह घटना बेशक प्रेम-प्रसंग में हुई है, मगर इस इलाके में करीब 10 से ज्यादा होटल संचालित हैं, जिनमें कई बार प्रेमी जोड़े पकड़े गए हैं।
पोस्टमार्टम में साफ होगी तस्वीर
छात्रा और उसके प्रेमी शिक्षक के शव के पोस्टमार्टम के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि उन्होंने लगभग कितने समय पहले जहर खाया होगा। जहर खाने से पहले उनके बीच संबंध तो नहीं बने थे। साथ में किशोरी या शिक्षक के बीच मारपीट तो नहीं हुई थी। किसी तरह का कोई विवाद तो नहीं हुआ था।