Thu. Nov 21st, 2024

युवक को पेड़ से बांंध कर बलि देने की कोशिश,ग्रामीणों को देखकर भागा तांत्रिक

अलीगढ़ में एक युवक का किडनैप कर उसकी बलि देने का प्रयास किया गया। गनीमत यह रही कि वक्त रहते युवक को बचा लिया गया। युवक बेहोशी की हालत में एक पेड़ से बंधा मिला था। उसके पास नारियल, हल्दी, सिंदूर और छुरा आदी पड़े थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को किडनैप कर उसकी बलि देने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि युवक नित्य लघुशंका के लिए घर से बाहर आया था। उसी दौरान कुछ लोग उसका मुंह दबाकर उठाकर ले गए। फिर उसके हाथ- पैर बांधे कलावा, सिंदूर और नारियल चढ़ाकर बलि देने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने इस घटना को होते हुए देखा और उसने शोर मचा दिया। तांत्रिक युवक को छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी बरला अभय कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। जो दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर यहां आया था। पुलिस को मौके से तांत्रिकों का चाकू मिला है, जिसे कब्जे ले लिया।पीड़ित अखिलेश कुमार ने बताया कि रात समय वह घर के बाहर लघुशंका करने आया तो कुछ लोग खेत की तरफ से आए और उसा मुंह दबाकर थोड़ी दूर ले गए। बस मुझे यह याद है कि एक बाबा आए थे। मैं दिल्ली में नौकरी करता हूं, इसके अलावा मुझे कुछ याद नहीं।

युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा घर के बाहर बाथरूम गया था। मैं घर के अंदर सो रहा था। बाहर से जोर-जोर से शोर की आवाज आने लगी। बाहर निकलकर देखा कि उनका बेटा का मुंह मफलर से बंधा है और हाथ पैरों को भी रस्सी में बांधा गया है। जिन लोगों ने यह काम किया वह तांत्रिक थे और उनके बेटे की बलि देना चहात थे। इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी अभय पांडे ने बताया कि अकराबाद थाना इलाके के पिलखना चौकी क्षेत्र में एक युवक के साथ तांत्रिक क्रिया करने में असफल रहे। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।स जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

Sources:AajTak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *