Fri. Nov 22nd, 2024

महिला प्रोफेसर और छात्रनेता में तू तू-मैं मैं,दर्ज हुआ क्रॉस केस

देहरादून: राजधानी के मशहूर डीएवी पीजी कॉलेज में एडमीशन की बात को लेकर एनएसयूआई के छात्रनेता और महिला प्रोफेसर के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया । आपको बता दें कि जहां महिला प्रोफेसर ने छात्रनेता पर छेड़खानी की धाराओं में और छात्रनेता ने प्रोफेसर पर जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत छात्रनेता अंकित बिष्ट और प्रोफेसर के बीच एडमिशन से संबंधित बात पर हुई थी। वहीं छात्रनेता का कहना है कि प्रोफेसर ने उनके साथ बदतमीजी करी थी और उन्हें जान से मरवाने की धमकी तक दे डाली। विवाद इतना बढ़ गया कि ये सारा मामला कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0 केआर जैन तक पहुंच गया।

डा0 जैन ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रोफेसर नहीं मानीं। उन्होंने छात्र नेता और अन्य के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मानहानि,छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस पर छात्रनेता भी आक्रोशित हो गए। उन्होंने प्रोफेसर के खिलाफ बदतमीजी,मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करा दिया।

इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि प्रोफेसर ने तहरीर में कहा कि वह प्रवेश समिति कार्यालय में दाखिले के लिए बैठी थीं। आरोप है कि इस दौरान अंकित ने अभद्रता करते हुए शरीर पर हाथ लगाया। उधर,अंकित बिष्ट ने कहा कि वह दाखिले के लिए गए थे तभी वहां बैठी प्रोफेसर ने अभद्रता कर दी। आरोप है कि उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *