Sun. Apr 20th, 2025

ट्यूशन टीचर ने अफसर के घर से चुराए 30 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्यूशन टीचर ने अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और उसमें रखे 30 लाख रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित फूड सेफ्टी ऑफिसर की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। कड़ी मेहनत और गहन छानबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे 20 लाख 48 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीचर के पास बीकॉम, एमकॉम और बीएड की डिग्री है। ज्यादा रुपये कमाने के लालच में उसने चोरी की। टीचर ने पुलिस को बताया कि बच्चों को पढ़ाने से उसके खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। वह इन चुराए हुए रुपयों से व्यापार करना चाहता था।

साल 2017 से वह फूड सेफ्टी ऑफिसर के घर आकर उनके दोनों बच्चों को पढ़ा रहा था।आरोपी के पीड़ित परिवार के साथ अच्छे संबंध थे। जिसकी वजह से घर का हर सदस्य उस पर विश्वास करता था। ऑफिसर की पत्नी ने कई बार टीचर के सामने अलमारी के सेफ से रुपये निकाले और रखे थे। जिसके कारण उसे पता था कि सेफ में रुपये होते हैं। इस दौरान उसकी नीयत खराब हो गई और उसने चुपचाप सेफ लॉकर की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली।जब ऑफिसर अपने परिवार के साथ घर के बाहर छठ पूजा करने गया, तो टीचर ने डुप्लीकेट चाबी से लॉकर खोला और उसमें रखे 30 लाख रुपये निकाल लिए। फूड ऑफिसर को जब पता चला कि उनके यहां इतनी बड़ी चोरी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

इसके बाद तुरंत ही स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।पुलिस इस मामले के खुलासे में लग गई और आसपास के सीसीटीवी को खंगाले। इसके बाद परिवार के कॉल डिटेल्स निकाले तब भी कुछ नहीं मिला। पुलिस को टीचर की कॉल डिटेल्स पर कुछ शक हुआ। उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई और वह कुछ सवालों के सही जवाब नहीं दे पाया। फिर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से बीस लाख 48 हजार रुपये की नकदी बरामद किए।इस मामले पर एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर 2022 में इस घटना की शिकायत हमारे पास आई थी। फूड सेफ्टी ऑफिसर की पत्नी ने बताया था कि वह छठ पूजा पर जब घर से बाहर गई थी तो उनके घर से 30 लाख रुपये चोरी हो गए थे। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने आने वाले टीचर पर चोरी का शक जताया था। हम लगातार इस मामले पर काम कर रहे थे। हमने प्रशांत को ट्रैक किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसके पास से 20 लाख 48 हजार बरामद किए। इस मामले की जांच जारी है।

Sources:Aaj Tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *