Fri. Nov 22nd, 2024

त्यूनी अग्निकांड:जिंदा जलीं 4 बच्चियां,दो के शव मिले,नायब तहसीलदार सस्‍पेंड

त्यूणी: जिला मुख्यालय देहरादून से तकरीबन 180 किलोमीटर सीमांत त्यूणी गेट बाजार के पास एक लकड़ी व पत्थर से बने तीन मंजिला इमारत में आग लगने से अफरा.तफरी मच गई। आपको बता दें कि इस अग्निकांड की चपेट में आने से कमरे के अंदर खेल रही चार बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड ने दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो शवों की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह मकान के अगले हिस्से में खोले गए ढाबे में गैस रिसाव होना बताया जा रहा है। दिल को दहला देने वाले इस हादसे में जाक्टा निवासी दंपति की एक पुत्री और तीन अन्य बालिकाएं इनके रिश्तेदारों की बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है। जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एसडीआरएफ व अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने इस दर्दनाक घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी है। घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिन के भीतर संपादित कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकारी तंत्र और तहसील स्तर पर आपदा प्रबंधन के इंतजाम अपर्याप्त होने से नाराज पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ त्यूणी.चकराता हाईवे पर गेट बाजार त्यूणी के तिराहे में सड़क पर धरने में बैठ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर आपदा के समय लापरवाही व उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *