अग्निवीर बनने की तैयारी करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,आंख में मिर्च झोंककर लूटते थे
उत्तर प्रदेश के हरदोई पुलिस ने महिलाओं से जेवर लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटे गए कीमती जेवर बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए दोनों लुटेरे शौकिया इस लूट के वारदात को अंजाम देते थे। इसके अलावा दोनों लुटेरे अग्निवीर परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे थे।पुलिस को इनके एक और साथी की तलाश कर रही है, जो फरार है। मामला लोनार थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, बघौरी गांव का रहने वाला राघवेंद्र सिंह और पड़ोस के गांव पुरौरी का रहने वाला आलोक सिंह को गिरफ्तार किया है।
पिछले एक सप्ताह में इन बदमाशों ने लोगों की आंख में मिर्ची झोंक कर सोने के जेवरात लूटने की चार घटनाएं को अंजाम दिया था। पुलिस इनको पकड़ने के लिए सुरंग नाम से अभियान चलाया।इसके बाद स्वाट सर्विलांस एसओजी और कई थानों की पुलिस को इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई। थाना लोनार और स्वाट टीम बावन नहर के पास बाइक सवारों की चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान हुसैनपुर सहोरा गांव की तरफ से दो बाइक आते हुए दिखाई दी।
एक बाइक पर दो युवक सवार थे, जबकि पीछे वाली बाइक पर एक युवक सवार था।पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने एक बाइक पर बैठे दो लोगों को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी के दौरान तीन सोने के झाले, एक जोड़ी कुंडल, दो तमंचे और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लोग प्रतियोगी परीक्षा के साथ अग्निवीर की भी तैयारी कर रहे हैं।आरोपियों ने आगे बताया कि पिछले सप्ताह में लोनार, बेहटा गोकुल और पाली थाने में सुनसान इलाकों में महिलाओं की आंखों में मिर्ची झोंक कर कीमती जेवर लूटपाट की घटना की थी।
वे लोग शौकिया लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों ने लूट की चार घटनाएं कबूल की हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट के सभी सामान बरामद किया है। मामले में हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, “कुछ दिनों में हमारे जनपद के थाना बेहटा गोकुल, पाली और लोनार में कुछ घटनाएं हुई, जिसमें राह चलते महिलाओं के आंख में मिर्च झोंककर उनके कान के बाले और जेवर छीन लिए गए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, स्वाट और एसओजी की टीम ने सोमवार को दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षा के साथ अग्निवीर की भी तैयारी कर रहे हैं।”