Thu. Oct 9th, 2025

लहसुन की बोवाई से इनकार पर दो किशोरों की हत्या, परिवार संग जिंदा जला किसान

बहराइच : निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह हुए दिल दहला देने वाले घटनाक्रम ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव निवासी विजय कुमार, जो खेती-बाड़ी और पशुपालन करता था, ने खेत में लहसुन की बोवाई के लिए दो किशोरों को घर बुलाया। किशोर सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश ने नवरात्र का अंतिम दिन होने के कारण घर पर अधिक काम होने की वजह से खेत में जाने से मना कर दिया।

इसी बात पर गुस्साए विजय ने आंगन में ही धारदार हथियार से दोनों किशोरों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद उसने अपने परिवार के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया और घर में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग की लपटें फैल गईं और कमरे के भीतर से चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

गांववाले दौड़े, लेकिन आंगन में पड़ी दोनों किशोरों की लाशें देखकर दहशत में आ गए और अंदर फंसे परिवार को बचा नहीं पाए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कमरे से विजय कुमार, उसकी पत्नी और दो बेटियों के जले हुए शव बरामद किए गए। इस अग्निकांड में चार मवेशी भी झुलसकर मर गए। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी, जबकि विजय और उसके परिवार के सदस्य आग में जिंदा जल गए।गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा है, लोग इस हृदयविदारक घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *